Whatsaap पर GIF File बना कर कैसे भेजे

दोस्तो Whatsaap पर तरह–तरह की GIF फाइल लोग शेयर कर रहे है। लेकिन ज्यादातर लोग ये नही जानते है कि GIF File बनाते कैसे है। आइये हम बताते है आपको GIF File बना कर सेड करने का आसान तरीका इसके लिये सर्वप्रथम  आप Whatsaap में जाकर जिस दोस्त को GIF फाइल भेजना चाहते है उसकी प्रोफाइल Open करें। इसके बाद Right Corner में attachment Icon पर जाये। यहॉ एक नयी विन्डो Open होगी। इसमें Gallery ऑप्शन पर जायें। Gallery में जाकर जिस वीडियो की GIF बनाना चाहते है, उसे Select करें। यह वीडियो आपके Whatsapp में Open हो जायेगा। अब वीडियो को 06 सेकेण्ड या उससे कम साइज में काट ले। जैसी वीडियो 06 सेकेण्ड का हो जायेगा।
राइट कॉर्नर में आपको वीडियों का Icon नजर आयेगा। इस वीडियो Icon पर टैप करें, टैप करते ही यहॉ GIF लिखा दिखाई देगा। अब सेड बटन पर Click करें। यह GIF अब Normal फोटो या वीडियो की तरह ही सेड होगा। इस प्रकार आप किसी भी वीडियो को GIF फाइल में बदल सकते है।

0 comments:

Post a Comment

 
Copyright © . FULL2MASTI - Posts · Comments
· Powered by FULL2MASTI