कस्टम यू–ट्यूब चैनल एडे्ड क्रीएट कैसे करे ?

अगर आप यू–ट्यूब चैनल क्रीएट करने के लिए अपना गूगल अकाउन्ट इस्तेमाल करते है तो आप देखेगे कि आपका Channel URL आपकी YouTube ID के साथ एसोसिएट है। सामान्य तौर पर यह वेब एडे्स बहुत लम्बा और याद करने में मुश्किल होता है। लेकिन अच्छी बात है कि अपने चैनल के URL को कस्टम में बदलना सम्भव है। यह टि्क केवल आपकी गूगल आइडेन्टिटी का प्रयोग कर क्रीएट किये गये चैनल्स के लिए ही कार्य करती है। अगर आपके पास टे्डिशनल YouTube अकाउन्ट है तो आप उस अकाउन्ट के साथ एसोसिएट बेब एडे्स नही बदल सकते है। आप केवल एक ही गार अपने चैनल का URL बदल सकते है। कस्टम यूट्यूब चैनल एडे्स क्रीएट करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो कीजिए।

1– सबसे पहले अपने YouTube अकाउन्ट में लॉगिन करें।
2– विंडो के टॉप राइट पर मौजूद अपने अकाउन्ट नेम पर क्लिक कीजिए और YouTube Setting चूज कीजिए।
3– Settings पेज में सुनिश्चित करें कि आप Overview सेक्शन को आप पेज के बायी तरफ से चूज कर सकते है।
4– Account Information सेक्शन के अन्तर्गत Advanced लिंक पर क्लिक कीजिए।
5– लिंक आपको आपके अकाउन्ट के एडवान्स्ड इंफार्मेशन पेज पर ले जायेगी जिसमें आपके चैनल के लिए Create a Custom URL ऑप्शन मौजूद है।
6– दिये गये फील्ड में अपने चैनल का नाम टाइप कीजिए और Create Channel URL को हिट कीजिए।
7– सफलतापूर्वक Channel URL क्रीएट हो जाने पर आपको "You have Created a Custom Channel URL" का मैसेज दिखेगा और आपका नया Channel URL सूचीबद्ध हो जायेगा।

0 comments:

Post a Comment

 
Copyright © . FULL2MASTI - Posts · Comments
· Powered by FULL2MASTI