अपने Google अकाउन्ट से Google+ को डिलीट कैसे करें?

जो लाेग जीमेल या दूसरी गूगल सर्विसेज इस्तेमाल कर रहे है उन्हें साइन–इन के लिए गूगल अकाउन्ट की जरूरत पडेगी। गूगल ने सभी गूगल सर्विसेज को एक गूगल अकाउन्ट में सेन्टलाइज किया है। Google+ गूगल की सोशल नेटवर्क सर्विस है जो दूसरी गूगल सर्विसेज जैसे Gmail, Goople Maps व Google Calendar के साथ इंन्टीग्रेट है।
अगर आप गूगल सर्विसेज को इस्तेमाल करना चाहते है लेकिन Google+ को डिएक्टीवेट करना चाहते है तो कुछ स्टेप्स फॉलो करने होगे।

1- सबसे पहले अपने गूगल अकाउन्ट में साइन इन कीजिए और बिन्डो के टॉप राइट पर मौजूद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कीजिए।
2- प्रोसेस को आगे बढाने के लिए पॉप अप बिन्डो पर Account पर क्लिक कीजिए।
3- नयी बिन्डो में आपनी गूगल प्रोफाइल के लिए कई डिरेन्ट ऑप्शन दिये गये है। Data Tools टैब पर जाइये और Account Management को फाइन्ड कीजिए।
4– अब Delete Google+ Profile and Features लिंक पर क्लिक कीजिए।
5- Delete Confirmation Page प्रदर्शित होगा। Google Profile को डिलीट करने से पहले एक बार चेक कर लें।
6- इंफॉमेशन चेक करने के बाद, नीचे स्क्रॉल कीजिए और Required Yes, I Understand that selecting the Google profile बॉक्स को चेक मार्क कीजिए और Remove Selected services पर क्लिक कीजिए।
7- प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद Google आपके अकाउन्ट से Google+ प्रोफाइल को रिमूव कर देगा।

0 comments:

Post a Comment

 
Copyright © . FULL2MASTI - Posts · Comments
· Powered by FULL2MASTI