टि्वटर पर टि्वटिंग कैसे करते है?

आपने अभी तक टि्वटर पर अपना अकाउन्ट नही बनाया है, तो चिन्ता की कोई बात नही, आज हम आपको टि्वटिंग करना सिखाते है–
1- सबसे पहले https://twitter.com पर क्लिक कीजिए।
2- इसके बाद खुले हुए पेज में आपको अपनी पर्सनल इंफॉमेंशन देनी होगी। पूरा नाम, यूजरनेम, पासवर्ड और ईमेल एडेस।
3- ई–मेल एडेस वाले ऑप्शन के नीचे टिक करने का एक ऑप्शन होगा। इस पर लिखा होगा "Let Others Find Me By My E-mail address." अगर आप इस ऑप्शन पर टिक कर देते है तो आपके फ्रेण्डस टि्वटर पर आपको आपकी Email-ID के द्वारा भी सर्च कर सकेगे।

4- इसके बाद वहॉ लिखे वर्डस को नीचे दी गयी जगह पर टाइप करें। अगर ये वर्डस ठीक से समझ नही आ रहे है तो आप उन्हें सुन भी सकते है। आप उनकी जगह और वर्डस भी मांग सकते है।
5- इसके बाद Create My Account में जाकर क्लिक करें। इसके नीचे आपको यह भी तय करना होगा कि टि्वटर पर आपके प्रोफाइल में होने वाले अपडेट्स को E-mail के जरिए भेजा जाए या नही।
6- अब आपका टि्वटर अकाउन्ट लगभग तैयार हो चुका है। इसके बाद आपके E-mail ID पर कन्फर्मेशन के लिए एक Email भेजा जाएगा और उसमें दिए गए लिंक के जरिए आप अपने टि्वटर अकाउन्ट पर पहुंच जाएगे।
7- इस बीच आपसे आपके Email ID का पासवर्ड भी पूछा जायेगा। ताकि उस ID से आपके कान्टेक्ट लिस्ट वालों को खोजा जाए। यह प्रोसेस अपने आप होगा। बस आपको उस लिस्ट में से उन लोगो को सेलेक्ट करना होगा जिन्हे आप टि्वटर में फॉलो करना चाहते है।

0 comments:

Post a Comment

 
Copyright © . FULL2MASTI - Posts · Comments
· Powered by FULL2MASTI