USB Key से फेसबुक अकाउंट को रखें सुरक्षित

आज कल ज्यादातर फेसबुक यूजर्स Facebook अकाउंट हैक होने के शिकार हो जाते है। इस परेशानी से बचने के लिए हाल ही में Facebook ने लॉग इन का नया तरीका फेसबुक यूजर्स के लिए पेश किया है। इसमें यूजर्स USB Key के जरिए अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रख सकते है। Facebook का यह नया तरीका ठीक उसी प्रकार जैसे आप घर के गेट को लॉक करके चाभी अपने पास रखते है और कोई भी व्यक्ति उसके बिना गेट को नही खोल सकता।
USB Key को फेसबुक का पासवर्ड नही बनाया जा सकता। इसके लिए भारत में एक खास तरह की सिक्योरिटी Key U2F USB बिक्री के लिए उपलब्ध है। इन सिक्योरिटी USB Key को अभी Google Chrome और Opera पर डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी किया गया है। इसका उपयोग करने के लिए आपको Google Chrome और Google Authenicator का लेटेस्ट वर्जन Update करना होगा। इसके बाद आपको सिक्योरिटी सेटिंग में जाकर Physical USB Keys के नम्बर एड करने होगे।

0 comments:

Post a Comment

 
Copyright © . FULL2MASTI - Posts · Comments
· Powered by FULL2MASTI