मोबाइल खो जाने पर IMEI नम्बर कैसे पता करें?

अक्सर ऐसा होता है कि मोबाइल खरीदने के बाद उसका डिब्बा जिस पर IMEI नम्बर लिखा होता है, या तो फेक देते है या कही रख कर भूल जाते है। ऐसी स्थिति में यदि फोन कही गिर जाता है या खो जाता है तो उसकी पुलिस से Complaint करने के लिए आपको IMEI नम्बर की जरूरत पड सकती है, ऐसे में आप काफी परेशान हो सकते है। आइये हम बताते है आपको इसका आयान तरीका–
यदि आप एंडॉयड यूजर है तो इंटरनेट की ममद से आप अपने मोबाइल को आनी से पता लगा सकते है इसके लिये यूजर्स को क्रोम ब्राउजर में www.google.com/settiings/dashboard टाइप करना होगा। ध्यान रहे कि क्रोम ब्राउजर में आपका वही gmail अकाउंट लॉगइन होना चाहियें। जो फोन में चलता है। इसके बाद Chrome browser में डैशबोर्ड गूगल खुल जायेगा। इसमें उपर account लिखा होगा। इसके नीचे आपको फोन का नाम और उसके बाद Android का Symbol नजर आयेगा। अब IMEI नम्बर Check करने के लिये Android Option पर क्लिक करें। इससे PC या Laptop की स्क्रीन पर फोन की जानकारी दिखने लगेगी। इस जानकारी में आपके फोन का नाम, IMEI नम्बर सहित कई सूचनाएं होगी जो आप पुलिस को दे सकते है। अगर आपका फोन Dual Sim का है तो दोनो सिम के IMEI नम्बर आप बेबसाइट पर देख सकते है। इसके अतिरिक्त यदि आप फोन के Backup Data को डिलीट करना चाहते है तो IMEI नम्बर के नीचे दिये गये डिलीट बैकअप डाटा पर क्लिक कर दें। यह डाटा गूगल पर सेव होता है।

0 comments:

Post a Comment

 
Copyright © . FULL2MASTI - Posts · Comments
· Powered by FULL2MASTI