माेबाइल मैसेज के द्वारा अपने कम्प्यूटर⁄लैपटाप को करे शटडाउन

कभी–कभी ऐसा होता है कि घर या आॅफिस से बाहर निकलते वक्त आप अपना कम्प्यूटर⁄लैपटाप शटडाउन करना भूल जाते है। इससे आप परेशान हो जाते है। आज हम आपको बताते है एक ऐसा तरीका जिसके जरिए आप चाहें जहॉ भी हो अपना कम्प्यूटर या लैपटाप शटडाउन कर सकते है। 
* इसके लिए आपको सबसे पहले OneLine Command अपने हार्ड डाइब में सेव करना हाेगा
* इसके बाद Krwiry Account बना कर उसे अपने ई–मेल अकाउंट से कनेक्ट करना होगा।
नोट– ध्यान रहे आपका ई–मेल अकाउंट Outlook Express पर ही हों।
* अब आपको Outlook Express में एक Rule बनाना होगा। जिसके द्वारा आपके ई–मेल पर आने वाली किसी भी मेल में अगर Shutdown कमांड दी गयी हो तो उसका पालन किया जा सके।
* इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन हाेगे, उनमें से आपको With Specific Word in The Subject पर Check लगाना होगा। अब नीचे की तरफ Edit The Rule Description दिया गया होगा। उसमें जहां Specific Words लिखा होगा, वहॉ Shutdown लिख दें। फिर Next पर टैप करने के बाद Finish पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आप अपने फोन से Shutdown लिखकर अपने Kwiry Account पर Send कर दें। ऐसा करने पर एक Identical Email आपके Outlook Express ID पर Send होगा, जिसे आपका PC या लैपटॉप पढेगा और ShutDown हो जायेगा।


0 comments:

Post a Comment

 
Copyright © . FULL2MASTI - Posts · Comments
· Powered by FULL2MASTI