बार कोड रीडर एवं स्मार्ट कार्ड कैसे काम करते है?

बार कोर्ड रीडर–  एक हैन्ड हेल्ड रीडर है। यह स्थिर अर्थात् स्टेशनरी इनपुट उपकरण है। इसका उपयोग किसी भी बार कोड में निहित सूचनाओं को ग्रहण करने तथा पढने के लिए किया जाता है। बार कोड आजकल सभी प्रकार के प्रोडक्ट्स के उपर प्रयोग किया जाने लगा है। इसके द्वारा किसी भी शाप पर बिलिंग का कार्य काफी आसान व तेज हो जाता है। बार कोड भिन्न–भिन्न मोटाई वाली कई वटिकल लाइनों का एक सेट होता है। सेवाओं के बीच की दूरी भी निश्चित होती है। आजकल पहचान पत्रों तथा डाक पत्रों पर भी बार कोड्स का प्रयोग किया जाता है। इसके द्वारा व्यक्ति तथा गंतव्य स्थानों की जानकारी प्राप्त की जाती है। बार कोड रीडर में एक स्कैनर तथा डिकोडर लगा होता है। डिकोडर बार कोड में निहित सूचनाओं को अंको या अक्षरों में परिवर्तित कर कम्प्यूटर को भेज देता है जहॉ ये संग्रहीत हो जाती है।
स्मार्ट कार्ड– स्मार्ट कार्ड एक छोटा सा प्लास्टिक का कार्ड होता है जिसमें इस माइक्रोचिप लगी होती है। इस माइक्रोचिप  में बहुत सारी सूचनाएं संग्रहीत रहती है। स्मार्टकार्ड आंनलाइन पेमेन्ट व्यवस्था का एक बेहतर साधन है जिसका उपयोग किसी भी वस्तु के क्रम के लिए अथवा अपनी पहचान बताने के लिए किया जाता है। आजकल बसों में टिकट के विकल्प के रूप में भी स्मार्ट कार्ड का ही उपयोग किया जाने लगा है। स्मार्ट कार्ड में निहित सूचनाये स्मार्ट कार्ड रीडर द्वारा पढी जाती है। अधिकांश स्मार्ट कार्ड रीडर्स में एक स्लॉट होती है जिसमें स्मार्ट कार्ड डाला जाता है। कुछ क्षणों में जब स्मार्ट कार्ड रीडर द्वारा सूचनाए पढ ली जाती है तो इसे बाहर निकाल लिया जाता है। अब तो ऐसे स्मार्ट कार्ड डालने की आवश्यकता ही नही होती है। ये कुछ दूरी से ही स्मार्ट कार्ड में निहित सूचनाए पढ लेते है। यूरोप में स्मार्ट कार्ड बहुत ज्यादा प्रचलन में है। लेकिन निकट भविश्य में यहॉ भी ये अपना महत्व सिद्ध करने में कामयाब होगे। अभी भारत में ये कार्ड केवल बडे शहरों तक ही सीमित है।

0 comments:

Post a Comment

 
Copyright © . FULL2MASTI - Posts · Comments
· Powered by FULL2MASTI