डिजिटल लॉकर की चुनिंदा बातें

भारत को डिजिटल भारत बनाने के उद्देश्य से सरकार कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी के तहत भारत में डिजिटल लॉकर की शुरूआत की गई है। जिसका उद्देश्य कागज की बर्बादी रोकना और डिजिटल स्पेस को बढाना है। दरअसल डिजिटल लॉकर का तात्पर्य आनलाइन जरूरी कागजों और डॉक्यूमेन्ट्स को सेव करने से है। इसका सबसे बडा फायदा तो यह है कि आपके डॉक्यूमेन्ट्स इधर–उधर खोयेगे नही। इतना ही नही बल्कि इन्हे आप कही से भी प्रिन्ट कर सकते है और दूसरो के सथि शेयर कर सकते है। किन्तु इसका प्रयोग करने से पहले कुछ बातो को जानना बेहद जरूरी है–

1– आनलाइन अकांउट खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है। कोई भी इस सुविधा से साइनअप हो सकता है। इसके लिए यूनीक आई0डी0 नम्बर डालने के बाद सिस्टम वन टाइम पासवर्ड यानी ओ0टी0पी0 जनरेट करेगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर चला जाता है। इसके बाद वेबपेज पर दिये गये इन्सटेक्शन  को फॉलो करके आपका डिजिटल लॉकर ओपेन हो जायेगा। इससे ना सिर्फ आपको सुविधा मिलेगी बल्कि कागज का इस्तेमाल भी कम होगा।
2– इसकी मदद से डॉक्यूमेन्ट को मैनेज करना बेहद आसान है। लॉकर खुलने के बाद आप यहॉ पर पेन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आई0डी0, सरकारी डॉक्यूमेन्ट इत्यादि को रख सकते है। इसके अलावा आप अपने बिल भी सेव कर सकते है।
3– भारत सरकार यहॉ आपको 10 MB  तक का मुफ्त स्पेस देती है। इसके बाद ये 1GB तक बढ जाता है ताकि आप ज्यादा से ज्यादा डॉक्यूमेन्ट स्टोर कर सकें।
4– इसके लिए आप www.digitallocker.gov.in/www. elocker.gov.in बेबसाइट पर जाकर यहॉ दाहिनी तरफ दिये साइन अप ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुलेगा वहॉ पर अपना आधार नम्बर डालें। नम्बर डालने के बाद यहॉ पर दो ऑप्शन मिलेंगे। पहला यूज ओ0टी0पी0 यानी वन टाइम पासवर्ड दूसरा यूज फिंगर प्रिंटर ओ0टी0पी0 सेलेक्ट करने के बाद पासवर्ड आधार नम्बर के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर और ई–मेल आई0डी0 पर चली जाएगी। अब पासवर्ड डालकर बैलिडेट ओ0टी0पी0 पर क्लिक करें। इसके बाद यूजर और पासवर्ड सेट करने की सेटिंग मिलेगी। वहां यूजर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते है।
5– डिजिटल लॉकर को आप सोशल नेटवर्क से भी जोड सकते है।
6– इसके प्रयोग से आपको पेपर लेकर घूमने की जरूरत नही पडगी। इससे वैरिफाइड सर्टिफिकेट को आप आनलाइन शेयर भी कर सकते है।

0 comments:

Post a Comment

 
Copyright © . FULL2MASTI - Posts · Comments
· Powered by FULL2MASTI