नकली वेबसाइट⁄एप्स की पहचान कैसे करें?

आजकल बहुत से हैकर्स असली वेबसाइट की हूबहू वेबसाइट तैयार कर लेते है। जैसा की हैकर्स कई बैको और कम्पनियों की वेबसाइट की नक बनाकर लोगो को बेवकूफ बनाते है। ज्यादातर लोग इसमें उलझ जाते है और अपना Login ID और Password दे बैठते है। अगर आप गलती से अपनी जानकारी वहां दे बैठते है तो नकली वेबसाइट बनाने वाला आसानी से आपका  अकाउन्ट एक्सेस कर लेता है। ऐसी नकली Websites को पहचानने का तरीका काफी आसान है।

* अपने ब्राउजर का Address Bar देखें और यह सुनिश्चित करें कि Website के Address के पहले https:// लगा हो।
एप्स को कैसे चेक करें– सामान्यतः एप्स स्टोर में एप्स के Developer का नाम चेक करें। यह एप्स के नीचे दिया होता है विशेष रूप से बैकिंग एप्स को हैकर्स टार्गेट करते है और उनका हूबहू एप्स बना लेते है। अतः किसी बैकिंग एप्स को इंस्टॉल करने से पहले उसका Review पढे। और सिर्फ Official एप्स स्टोर्स से ही बैकिंग एप्स को इंस्टॉल करें।

0 comments:

Post a Comment

 
Copyright © . FULL2MASTI - Posts · Comments
· Powered by FULL2MASTI