अपने मोबाइल फोन को बैक ई–वालेट बनाये

वर्तमान समय में बहुत से बैंक अपने ग्राहको को e-wallet की सुविधा प्रदान कर रहेहिै, ताकि वे अपने मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए मात्र एक क्लिक में Payment कर सके।
E-Wallet बनाने के लिये आपको Android-based phone के लिए Google Play Store पर जाना होगा और ISO Based Phones के लिये Apple App Store पर जाना होगा। हर बैंक का एक अलग e-wallet होता है।
अपने बैंक की E-Wallet एप्लिकेशन डाउनलोड करने के बाद उसे ओपेन करके आपको कुछ जरूरी पर्सनल डिटेल्स जैसे अपना नाम, ई–मेल, मोबाइल नम्बर, डेट आफ बर्थ आदि भरनी होगी। कुछ बैंको की E-Wallet एप्लिकेशन में आपको एप्लिकेशन एक्सेस करने के लिये User ID और Password बनाना जरूरी है। वही कुछ बैंक आपको इंटरनेट बैंकिग यूजर ID और Password यूज करने की अनुमति देते है।
e-wallet की रजिस्टेशन प्रक्रिया के अन्तिम स्टेप में यूजर को एक Numeric Pin सेट करना जरूरी है। Pin Set हो जाने के बाद यूजर के Registered Mobil Number पर एक One Time Verification Code भेजा जायेगा। रजिस्टेशन प्रोसेस पूरा करने के लिये यूजर द्वारा इसे Enter किया जाना जरूरी है।
रजिस्टेशन प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद आप जरूरी कार्ड डिटेलस एंटर करके अपने डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड को E-Wallet से लिंक कर दें। इसके अलावा आप अपने डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड को अपने मोबाइल फोन से स्कैन करके भी लिंक कर सकते है। साथ ही आप अपने Online Bank Account को भी E-wallet से लिंक कर सकते है।

0 comments:

Post a Comment

 
Copyright © . FULL2MASTI - Posts · Comments
· Powered by FULL2MASTI