USB केबल के द्वारा लैपटॉप् को लैपटॉप से कैसे कनेक्ट करें ?

USB Cable के माध्यम से दो लैपटाॅप्स को कनेक्ट करने पर ये आपको दोनो कम्प्यूटर्स के बीच फाइल्स टांसफर करने की अनुमति देते है। कनेक्शन प्रिन्टर, इंटरनेट कनेक्शन और हार्डवेयर को शेयर करने की अनुमति देता है। एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर के बीच का नेटवर्किंग कनेक्शन उस समय बेहद मददगार होता है जब लैपटाप का प्रोसेसर तेजी से कार्य न कर रहा हो। एक नेटवर्किंग USB केबल या ब्रिज केबल आपको दो कम्प्यूटर्स के बीच तेजी से फाइल्स टान्सफर करने की अनुमति देता है इसके लिये आपको नेटवर्क इंटरफेस कार्ड ऐड करने या एक्सपेंसन बोर्ड इन्स्टॉल करने की भी जारूरत नही होगी है। इसके लिये सबसे पहले आपे दोनो लैपटॉप को बन्द कर दें।
लैपटाप में दिये USB Ports का पता लगायें। आमतौर पर USB Ports लैपटॉप्स के साइड में रहता है। नेटवर्किग केवल के एक सिरे को लैपटाप पर दिये एक फ्री पोर्ट से प्लग करें और अन्य लैपटॉप के फ्री पोर्ट से दूसरे सिरे को कनेक्ट करे। अब दोनो लैपटॉप्स को ऑन करे। आपको स्क्रीन पर Detecting new hardware message दिखाई देगा, जोकि दिखाएगा कि दोनो लैपटॉप्स के बीच डेटा टान्सफर हो सकता है। अब USB Cable को लिंक मोड में स्विच कीजिये इस तरह दोनो लैपटॉप्स के बीच डेटा टान्सफर हाेने लगेगा।

0 comments:

Post a Comment

 
Copyright © . FULL2MASTI - Posts · Comments
· Powered by FULL2MASTI