Pandrive से डिलीट हुआ डाटा रिकवर कैसे करें ?

- 0 comments
समस्त कार्यो के कम्प्यूटरीकृत हो जाने से डिवाइसो पर छोटी से लेकर बडी–बडी तक फाइलें स्टोर की जाने लगी है। इसके अलावा भी उपभोक्ता तमाम महत्वपूर्ण डाटा अपने कम्प्यूटर, लैपटॉप पर स्टोर रखते है किन्तु कई बार जरा सी चूक हो जाने पर पूरा डेटा डिलीट हो जाता है जोकि किसी के लिए भी किसी मुसीबत से कम नही होता। इस सरदर्द से बचने के लिए अधिकांश उपभोक्ता पेनडाइब का इस्तेमाल करते है। लेकिन अगर पेनडाइब से डाटा डिलीट हो जाये तो बेशक समस्या जटिल हो बन सकती है। फिलहाला आपको परेशान होने की जरूरत नही है कारण हम आपको यहॉ पेनडाइब से खोया हुआ डेटा फिर से रिकवर करने के बारे में बता रहे है।
[Continue reading...]

Whatsaap पर GIF File बना कर कैसे भेजे

- 0 comments
दोस्तो Whatsaap पर तरह–तरह की GIF फाइल लोग शेयर कर रहे है। लेकिन ज्यादातर लोग ये नही जानते है कि GIF File बनाते कैसे है। आइये हम बताते है आपको GIF File बना कर सेड करने का आसान तरीका इसके लिये सर्वप्रथम  आप Whatsaap में जाकर जिस दोस्त को GIF फाइल भेजना चाहते है उसकी प्रोफाइल Open करें। इसके बाद Right Corner में attachment Icon पर जाये। यहॉ एक नयी विन्डो Open होगी। इसमें Gallery ऑप्शन पर जायें। Gallery में जाकर जिस वीडियो की GIF बनाना चाहते है, उसे Select करें। यह वीडियो आपके Whatsapp में Open हो जायेगा। अब वीडियो को 06 सेकेण्ड या उससे कम साइज में काट ले। जैसी वीडियो 06 सेकेण्ड का हो जायेगा।
[Continue reading...]

यूट्यूब की टि्क्स एवं टिप्स

- 0 comments
इन्टरनेट पर यूट्यूब अकेला सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो कलेक्शन है इस पर प्रति मिनट सैकडो घटो के अपलोड्स हाते रहते है। बावजूद इतनी पॉपुलैरिटी के ज्यादातर यूजर्स इसकी क्षमता से वाकिफ नही रहते है। 
वीडियोज को रिप्ले या लूप कराना– यूट्यूब पर वीडियो को रिप्ले कराने का फीचर वाई डिफॉल्ट नही दिया गया है। इस समस्या से निपटने के लिये www.infinitelooper.com का प्रयोग करें। इसके लिए वीडियो के यू0आर0एल0 में Youtube की जगह infinitelooper लिख दें। अब यह वीडियो इनफाइनाइट लूपर के वेब पेज पर लूप में चलेगी। यह पेज आपको स्लाइडर ऑप्शन भी देता है जिसकी सहायता से आप वीडियो के वांछ्ति पार्ट का लूप भी चला सकेगे।
[Continue reading...]

कस्टम यू–ट्यूब चैनल एडे्ड क्रीएट कैसे करे ?

- 0 comments
अगर आप यू–ट्यूब चैनल क्रीएट करने के लिए अपना गूगल अकाउन्ट इस्तेमाल करते है तो आप देखेगे कि आपका Channel URL आपकी YouTube ID के साथ एसोसिएट है। सामान्य तौर पर यह वेब एडे्स बहुत लम्बा और याद करने में मुश्किल होता है। लेकिन अच्छी बात है कि अपने चैनल के URL को कस्टम में बदलना सम्भव है। यह टि्क केवल आपकी गूगल आइडेन्टिटी का प्रयोग कर क्रीएट किये गये चैनल्स के लिए ही कार्य करती है। अगर आपके पास टे्डिशनल YouTube अकाउन्ट है तो आप उस अकाउन्ट के साथ एसोसिएट बेब एडे्स नही बदल सकते है। आप केवल एक ही गार अपने चैनल का URL बदल सकते है। कस्टम यूट्यूब चैनल एडे्स क्रीएट करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो कीजिए।
[Continue reading...]

टि्वटर पर टि्वटिंग कैसे करते है?

- 0 comments
आपने अभी तक टि्वटर पर अपना अकाउन्ट नही बनाया है, तो चिन्ता की कोई बात नही, आज हम आपको टि्वटिंग करना सिखाते है–
1- सबसे पहले https://twitter.com पर क्लिक कीजिए।
2- इसके बाद खुले हुए पेज में आपको अपनी पर्सनल इंफॉमेंशन देनी होगी। पूरा नाम, यूजरनेम, पासवर्ड और ईमेल एडेस।
3- ई–मेल एडेस वाले ऑप्शन के नीचे टिक करने का एक ऑप्शन होगा। इस पर लिखा होगा "Let Others Find Me By My E-mail address." अगर आप इस ऑप्शन पर टिक कर देते है तो आपके फ्रेण्डस टि्वटर पर आपको आपकी Email-ID के द्वारा भी सर्च कर सकेगे।
[Continue reading...]

Windows 8 में Delete Confirmation कैसे इनेबल करें ?

- 0 comments
Microsoft Windows के पिछले वर्जनों से अलग जब आप Windows 8 में Windows Explorer से फाइल या फोल्डर डिलीट करने का प्रयास करते है ताे आपने देखा होगा कि कोई कन्फर्मेशन डाटालॉग डिस्प्ले नही होता और फाइल या फोल्डर बिना किसी सूचना के डिलीट कर दिया जाता है। इससे असुविधा का सामना करना पडता है क्योंकि कभी–कभी गलती से Delete की प्रेस हो जाती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि Windows 8, Delete Confirmation Dialog को इनेबल करने का ऑप्शन देता है। आप जब भी Windows Explorer में फाइल या फोल्डर पर Delete की  प्रेस करते है तो आपसे सबसे पहले कन्फर्म किया जायेगा।
[Continue reading...]
 
Copyright © . FULL2MASTI - Posts · Comments
· Powered by FULL2MASTI